बरेली, जून। कोविड के कारण टाला गया बरेली शहर के श्री तिरूपति वेंकटेश्वर मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह आगामी 12 जून रविवार को मनाया जाएगा। राजेंद्र नगर क्षेत्र के पटेल नगर में स्थित भगवान तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर का संचालन कर रहे मालती दलाल ट्रस्ट के प्रवक्ता राजेश सिंह उर्फ विपुल सिंह और गुलशन आनंद ने बताया कि 1970 में स्थापित हुए इस मंदिर को पचास वर्ष पूर्ण तो 2020 में ही हो गए थे लेकिन कोरोना की वजह से उस समय मंदिर में कोई बड़ा समारोह न मनाकर इस बार वार्षिकोत्सव को स्वर्ण जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। तिरूपति वेंकटेश्वर मंदिर में पत्रकार से बातचीत में मालती दलाल ट्रस्ट के प्रवक्ता राजेश सिंह उर्फ विपुल सिंह और गुलशन आनंद ने बताया कि स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर दक्षिण भारत के प्रकांड पंडित रंगनाथ आचार्य को विशेष पूजा के लिए हर बार की तरह इस बार भी बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रातःकालीन पूजा सत्र में सुप्रभातम्, अभिषेक, अर्चना, उच्चावली पूजा होगी। सांयकालीन सत्र साढ़े 5 बजे शुरू होगा। सायंकालीन पूजा का विशेष आकर्षण कल्याणम् पूजा और भगवान वेंकटेश्वर की पालकी यात्रा होगी। उन्होंने बताया कि कल्याणम् पूजा भक्त लोग अपनी कामना पूर्ति के लिए कराते हैं। इस पूजा को पूरे विधि विधान से हर बार की भांति रंगनाथ आचार्य द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा। इस बार मंदिर की सायंकालीन पूजा में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार, प्रदेश सरकार के वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. अरूण कुमार, कैण्ट के विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी चैनपुर के विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा, मीरगंज के विधायक डा. डीसी वर्मा, महापौर उमेश गौतम और दूसरे कई गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश का अकेला तिरूपति मंदिर यहां होने के कारण आसपास के जिलों से भी कुछ भक्तों के आने की संभावना जताई जा रही है। आर ऐ शर्मा के अनुसार समारोह में दोपहर के समय एक भण्डारा भी किया जाएगा।