सहसवान । डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पर्यावरण दिवस 5 जून के पूर्व दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी के निर्देशन में व एन एस एस सह प्रभारी श्री दिव्यांश सक्सेना व ज्ञानेंद्र कश्यप के संयोजन में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। एन एस एस प्रभारी डॉ मुकेश राघव ने छात्राओं के प्रयास की सराहना की 5 जून को प्रातः 8.00 बजे पर्यावरण जागरूकता को लेकर छात्र छात्राओं द्वारा साइकिल रैली निकाली जाएगी। जो डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान से शहवाजपुर तक जायेगी जिसके माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण व स्वस्थ जीवन शैली पर लोगों में जागरूकता पैदा किये जाने का सफल प्रयास रहेगा। कार्यालय अधीक्षक श्री वैभव तोमर ने प्रकृति को संरक्षित करने की बात कही। छात्रा वर्ग से कु . अर्शीन , मदीहा रहमान,फारेहा रहमान, ज्योति आदि ने पोस्टर बनाये। कंचन, रोजी खान, तुलसी माहेश्वरी ने कविता व निबंध द्वारा संदेश दिया। कुछ छात्राओं में कु कोमल सक्सेना ,आरती, नीहारिका यादव,अंजू, खुश्बू बी ए द्वितीय वर्ष ने घर पर फुलवारी के पास बैठकर शपथ ली कि पर्यावरण संरक्षित करेंगे।कु इला सक्सेना ने गीत द्वारा संदेश दिया।