बदायूं। शहर में 30 मई से एक जून तक विद्यार्थियों का न्यूरैबिक समर कैंप का आयोजन किया गया| जिसके अंतर्गत कक्षा 3 से 10 के विद्यार्थियों के लिए मेमोरी टेक्निक के माध्यम से अपनी कक्षा के अनुसार पाठ्यक्रम को याद करने के उपरांत उसको स्थायी मेमोरी में परिवर्तित करने हेतु बताया गया|ब्रेन साइज़ ट्रेनर डॉक्टर कृष्णा कुमारी ने बताया की विधार्थी अपने याद किये गए पाठ्य क्रम को समय आने पर रिकवर नहीं कर पता है क्यूंकि वह उसकी मेमोरी में स्थायी रूप से नहीं होता है हम अपनी टेक्निक के माद्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं जिस बजह से विद्यार्थी उस पाठ्य क्रम में अपनी पकड़ स्थायी रूप से कर पाता है व समय आने पर उसका समुचित रूप से उपयोग कर पाता है |इसी मेमोरी टेक्निक को छात्रों को बताने के हेतु इस नयूरोबिक कैंप का आयोजन किया गया| जिस में बच्चों ने इन 3 दिनों मे उत्साह पूर्वक भाग लिया इस टेक्निक के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदिर्शन किया | जिस विषय को वह आसानी से नहीं समझ सकते थे उस विषय को सरल तरीके से याद किया |बच्चों की इस प्रतिभा को देखते हुए उनके अभिभावकों ने भी इस टेक्निक को अपना समर्थन दिया और अपने बच्चों को इस टेक्निक के माध्यम से पड़ने हेतु प्ररित किया | ब्रेन साइंस ट्रेनर ने बताया की इसके माध्यम से प्रतियोगी छात्र भी प्रतियोगता में बेहतर प्रदर्शन कर सकते है साथ ही साथ उन्होंने ये भी आस्वाशन दिया की इस प्रकार के कैंप का आयोजन वो समय पर करती रहेगी |जिससे अधिक से अधिक छात्रों को इसका लाभ मिल सके ।