पंजाबी समाज सेवा समिति ने जेल के बाहर शीतल जल प्याऊ स्थापित की

cf61a83d-5a47-44d6-94c8-5aaacd943d7e
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow


मोनू मिनोचा के नेतृत्व में बड़ी कमेटी के सहयोग से 09 दिनों में तैयार हुई शीतल जल प्याऊ
समिति अध्यक्ष नरेंद्र दुआ औऱ मोनू मिनोचा के कार्य को सभी ने सराहा
मोनू मिनोचा को डिप्टी जेलर ने किया गया सम्मानित
नरेंद्र और मोनू जनहित के कामो में रहते है आगे
दोनो की समाजसेवा में है अलग पहचान

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow


बदायूँ।आज पंजाबी समाज सेवा समिति द्वारा जिला कारागार परिसर के बाहर स्थापित शीतल जल प्याऊ का विधिवत उद्घाटन जेल अधीक्षक विनय कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया|

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष नरेंद्र दुआ ने बताया कि जिला कारागार बदायूं में निरुद्ध बंदियों की मुलाकात हेतु आने वाले उनके परिजनों एवं अन्य लोगों को ठंडे पानी की व्यवस्था हेतु शीतल जल प्याऊ की स्थापना की गई है| समिति अध्यक्ष दुआ ने बताया कि पंजाबी समाज सेवा समिति द्वारा शहर में कई शीतल जल प्याऊ चलाए जा रहे हैं जो राहगीरों को यात्रियों को व अन्य लोगों को काफी आराम दे रहे हैं| उसी के तहत आज जिला कारागार परिसर में समिति द्वारा एक शीतल जल प्याऊ की स्थापना की गई है, जिसका लाभ बाहर सड़क पर चलने वाले राहगीर एवं यात्रियों एवं अन्य काफी लोगों को गर्मी में ठंडा पानी पीकर राहत मिलेगी|

इस अवसर पर जेल अधीक्षक विनय कुमार दिवेदी ने कहा की राज्य मंत्री कारागार स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति की प्रेरणा एवं डीजी जेल श्री आनंद कुमार के आदेशानुसार कारागार के बंदियों से मुलाकात में परिजनों हेतु शुद्ध एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कहा गया| जिस के संदर्भ में मेरी पंजाबी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र दुआ जी से व महासचिव जगजीत वोहरा से मुलाकात हुई यह संस्था समाज सेवा के कार्य करती रहती है तो इन्होंने यह कहा कि हम स्वेच्छा अनुसार जिला कारागार परिसर के बाहर एक शीतल जल प्याऊ लगाना चाहते हैं| जिसकी स्वीकृति मेरे द्वारा सहर्ष दे दी गई| पंजाबी समाज सेवा समिति द्वारा शीतल जल प्याऊ की स्थापना कर निश्चित रूप से बहुत अच्छा कार्य किया गया है इससे बंदियों से मिलने आने वाले परिजनों को तपती धूप में ठंडा जल मिलने से बहुत राहत मिलेगी| विनय द्विवेदी जी द्वारा पूरी समिति को इस पुण्य कार्य करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया व समस्त समिति हेतु उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयीं|

इस अवसर पर पंजाबी समाज सेवा समिति द्वारा जेल अधीक्षक विनय कुमार द्विवेदी, अरुण कुमार कुशवाहा डिप्टी जेलर ,मो० बा० प्रशिक्षक मिथिलेश शर्मा को समिति की ओर से सम्मानित किया गया|

अंत में समिति अध्यक्ष द्वारा
जेल अधीक्षक, जेलर, विशेष सहयोग हेतु मिथिलेश शर्मा व अन्य स्टाफ का आभार व्यक्त किया|
इस अवसर पर पंजाबी समाज के सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष डी०के० चड्डा , दरगाह हर श्री नाथ के प्रधान नंदकिशोर कपूर , गुरुद्वारा पंजाबी चौक के प्रधान स० मंजीत सिंह धिंगड़ा , गुरुद्वारा जोगीपुरा के प्रधान सरदार प्रितपाल सिंह दुआ सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति वरिष्ठ समिति के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य युवा प्रकोष्ठ के विकास आहुजा,मनीश जुनेजा,राजेश धिंगड़ा,मोनू मिनोचा,वरुण आहुजा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे|

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights