बदायूं। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा बदायूं बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रथम यूपी स्टेट अंडर -13 मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 का चार दिवसीय आयोजन 29 मई 2022 से 1 जून 2022 तक बी.आर.वी. स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बरैली रोड बदायूं में किया जा रहा है | उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा पहली बार बदायूं में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिलों के प्रतिभागी बी.आर.बी. मॉडल स्कूल के स्पोर्ट्स क्लब में खेलेंगे | उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा इस प्रतियोगिता को करवाने की जिम्मेदारी बदायूं बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव श्री गन्धर्व बत्रा जी को सौंपी गई है इस प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि 100000 रुपये है जो कि विभिन्न वर्ग के खिलाड़ियों में श्रेणी के आधार पर बांटी जाएगी | इस तरह की प्रतियोगिता बदायूं जिला स्तर पर होने से बदायूं को एवं बदायूं के खिलाड़ियों को भी प्रदेश स्तर पर अच्छी पहचान मिलेगी | जिससे जिले का नाम रोशन होगा | इस प्रतियोगिता में बदायूं जिले के विद्यालयों को भी प्रतिभाग करने का आमंत्रण भेजा गया है | इस प्रतियोगिता में 13 वर्ष की आयु बर्ग तक के लड़के व लड़कियों की ही प्रतिभागिता रहेगी | यह प्रतिस्पर्धा सिंगल्स व डबल्स दो रूप में आयोजित की जाएगी |टूर्नामेंट में भारत सरकार द्वारा स्टेट कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप पालन किया जाएगा | सभी खिलाड़ी कोच आदि को टूर्नामेंट में कोविड 19 के नियमों का पालन करना होगा |