ट्रक से टकराई कार, मामा-भांजे की मौत

गोरखपुर। महराजगंज के नौतनवा  थाना क्षेत्र के नौतनवा-ठूठीबारी मार्ग के लोहसी गांव के रविवार की रात दो बजे सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से कार टकरा गई और कार के परखच्चे उड़ गए। कार में चालक समेत पांच लोग सवार लोग थे। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर कस्बा निवासी सचिन जायसवाल के  सिद्धार्थनगर जिला के लोटन निवासी एक रिश्तेदार की तबीयत खराब थी। उनको देखने के लिए रविवार को कार से सचिन जायसवाल उनकी पत्नी कुसुम, मामा राजू जायसवाल, भाई आलोक जायसवाल व चालक मनीष कसौधन गए थे। घर लौटते समय लोहसी गांव के एक राइस मिल के सामने लोडेड ट्रक में पीछे से जाकर कार घुस गई। इस घटना से स्वजनों का रो रोकर बुराहाल है। अभी तो दिन पहले मृतक सचिन जायसवाल के पिता का भी देहांत हुआ है।

इनकी हुई मौत

दिलदहला देने वाले हादसे में 35 वर्षीय राजू जायसवाल  व 25 वर्षीय सचिन जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दोनों रिश्ते में मामा-भांजे हैं।

यह हुए घायल

तीन घायलों को नौतनवा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने 21 वर्षीय कुसुम व चालक, 23 वर्षीय मनीष कसौधन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए  घायलों को अस्पताल भेजवाया। 

You may have missed