मुंबई की चमक – दमक से प्रभावित तीन छात्राएं स्कूल से भागीं, प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर देर रात बरामद

वाराणसी। जिला पुलिस के लिए एक साथ तीन छात्राओं के लापता होने से बढ़ी चिंता देर रात उस समय खत्म हो गई जब उनको प्रयागराज से बरामद करने में पुलिस को सफलता मिल गई। प्रयागराज के छिवकी स्टेशन पर मिली मंडुआडीह की तीन छात्राओं को पूछताछ के बाद वाराणसी ले आया गया है। पुलिस के अनुसार कक्षा नौ की तीनों छात्राएं रविवार की रात से ही छिवकी स्टेशन पर भटक रही थीं, संदिग्ध मामला होने पर पूछताछ में उनके स्कूल से भागे होने की जानकारी मिली तो पुलिस चौकन्नी हो गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वे मुंबई की तड़क भड़क वाली जीवन शैली से प्रभावित होकर वहां जाने के लिए निकली थीं। प्रयागराज की राजकीय रेलवे पुलिस की सूचना के आधार पर मंडुआडीह थाने की पुलिस की एक टीम तीनों को शहर लाने के लिए तड़के ही रवाना हो गई और दोपहर तक सभी को वापस ले आया गया। तीनों को शहर लाकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि आखिरकार उन्होंने ऐसा क्यों किया था।शिवदासपुर और भिटारी क्षेत्र की तीन छात्राएं लहरतारा बौलिया स्थित एक स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ती हैं। तीनों शनिवार को स्कूल गईंं और छुट्टी होने के बाद उनका पता नहीं लगा। देर शाम खोजबीन के बाद भी तीनों छात्राओं का पता नहीं लगा तो परिजनों ने मंडुआडीह थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस स्कूल और उसके आसपास के रास्तों पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से तीनों छात्राओं की तलाश शुरू की, लेकिन उनका पता नहीं लगा। इस बीच जिला पुलिस की ओर से आसपास के अन्य जनपदों की पुलिस और रेलवे स्टेशनों की जीआरपी को भी तीनों छात्राओं के बारे में सूचना देकर उनके संबंध में मदद मांगी।रविवार की देर रात तीनों छात्राएं प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को मिल गई। प्रारंभिक पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि वे मुबई जा रहीं थीं। इस संबंध में कप्तान अमित पाठक ने बताया कि तीनों छात्राओं को शहर लाने के लिए महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों की एक टीम प्रयागराज भेजी गई जो सोमवार की सुबह ही उनको लेकर वाराणसरी आ गई। अब तीनों लड़कियों की काउंसिलिंग कराई जाएगी कि वह दोबारा ऐसा न करें और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।