राखी सावंत की मां ICU में भर्ती
नई दिल्ली। इस समय राखी की मां अस्पताल में भर्ती हैं. बता दें कि राखी सावंत शो में अपने बर्ताव और साथी कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के साथ अपने झगड़े के चलते चर्चा में हैं.खबर सामने आई है कि राखी सावंत की मां इस समय आईसीयू में भर्ती हैं और जल्द ही उनका ऑपरेशन होने वाला है.
ईटाइम्स से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में राखी के भाई राकेश सावंत ने बताया, ‘हमारी मां अस्पताल में भर्ती हैं. उनके गालब्लैडर में एक बड़ा ट्यूमर है. अब डॉक्टर सोमवार से कीमोथैरेपी शुरू करेंगे. हम उम्मीद कर रहे हैं कि सब कुछ ठीक-ठाक हो और वह जल्दी से स्वस्थ हो जाएं.’
राकेश ने बताया कि राखी सावंत को मां के बारे में बीते शनिवार को ही बता दिया गया था. वह कहते हैं, ‘वह मेरी मां की इच्छा थी कि राखी ‘बिग बॉस’ के घर पर बनी रहे और विजेता बनकर निकले. वह राखी के गेम से बेहतर खुश थीं और उन्होंने शुक्रवार का एपिसोड भी देखा था. भाई की बात से स्पष्ट है कि मां राखी से काफी खुश हैं और उन पर गर्व करती हैं.
बता दें कि ‘बिग बॉस’ के शुक्रवार के एपिसोड में राखी सावंत को अभिनव शुक्ला के शॉर्ट का फीता खींचते हुए देखा गया था. इसके बाद अभिनव की पत्नी रुबीना दिलैक राखी पर काफी नाराज हुई थीं और उनसे जा भिड़ी थीं. रुबीना ने राखी को अपने पति से दूर रहने की हिदायत भी दी. इससे उनके बीच जबरदस्त लड़ाई हुई.
