बदायूं। सुबह से तेज धूप निकलने के बाद दोपहर को लू के थपेड़े चलने लगे। शनिवार के मुकाबले रविवार को दिन का पारा एक डिग्री कम 42 डिग्री रहा। इसके बाद भी दोपहर में तेज धूप के साथ लू के थपेड़े लोगों का शरीर झुलसता रहा। दोपहर में बाजार में सन्नाटा पसर गया, जो शाम तक जारी रहा। इससे लोग बेहाल हो गए, सड़कों पर सन्नाटे जैसी स्थिति बन गई। जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से निकले। तेज धूप से आम आदमी के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल नजर आए। दोपहर होते ही सन्नाटा पसर गया। दुकानदारों ने भी अपनी दुकान के शटर नीचे कर दिए। जो लोग घर से बाहर निकले उन्होंने गमछा या छाता का सहारा लिया। तेज धूप से पशु-पक्षी भी परेशान नजर आए। उन्हें जहां छांव दिखी वहीं बैठ गए। बस स्टैैैंड के पास यात्री गर्मी से बचने के लिए शिकंजी व कोल्ड ड्रिंक से अपना गला तर करते देखे गए।