सहसवान । तेज रफ्तार कार की टक्कर से घर के सामने खेल रही बालिका घायल हो गयी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार पूर्वाह्न सहसवान नगर के मुहल्ला जहांगीराबाद में हुआ। मोहल्ला अकबराबाद निवासी बंटी की चार वर्षीय पुत्री वैष्णवी जहांगीराबाद में अपने नाना छोटेलाल के घर गयी थी। वह घर के सामने खेल रही थी। इसी दौरान वह वहां से गुजर रही कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजन उसे इलाज के लिये एक निजी अस्पताल में ले गये। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाल संजीव शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने आरोपी चालक व कार को पकड़ लिया। मृतका के पिता बंटी ने कार चालक के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया की कार और चालक राजकुमार को हिरासत में ले लिया गया है। मृतका के पिता की ओर से कार चालक के खिलाफ तहरीर दी गयी है।