कालेजो के 606 छात्र-छात्राओं को टैबलेट बांटे गए
बदायूं।उत्तर प्रदेश सरकार की निःशुल्क स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत बदायूं जनपद में आए 1800 टेबलेट में से आज दूसरे दिन 7 संस्थानों/महाविद्यालयों के 606 छात्र छात्राओं को जनप्रतिनिधियों के कर कमलों से टेबलेट वितरित किए गए। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सलारपुर बदायूं में 4 संस्थानों आईटीआई कादरचौक, आईटीआई बिसौली ,आईटीआई दहगवा एवं आईटीआई बदायूं के कुल 432 छात्र छात्राओं को महेश गुप्ता विधायक सदर 115 विधानसभा क्षेत्र बदायूं , भाजपा अध्यक्ष बदायूं राजीव गुप्ता , प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार एवं संतोष कुमार वैश्य अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बदायूं के कर कमलों से दिए गए।



महेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारा देश स्टार्टअप की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है एवं पूरे विश्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है हमारे इन प्रशिक्षित युवाओं द्वारा प्रतिदिन नए स्टार्टअप बनाए जा रहे हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में अपने इलाकों में युवाओं को रोजगार दे रहे हैं आज जब हम सरकार की इस निशुल्क वितरण योजना में आपके हाथों में यह टेबलेट दे रहें हैं तो आप का उत्तरदायित्व और बढ़ जाता है कि आप इसका इस्तेमाल अपने कौशल विकास , रोजगार के अवसरों को तलाशने और तराशने में करेंगे। विशिष्ट अतिथि राजीव गुप्ता जिला अध्यक्ष भाजपा बदायूं ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके जीवन में यह समय बहुत महत्वपूर्ण है यही समय है जिसमें आप अपने भविष्य को के लक्ष्य को निर्धारित करते हैं और बच्चों अपना भविष्य बनाते समय यह अवश्य ध्यान रखना कि आप ही भारत का भविष्य है इसलिए आप जितना अच्छा अपने लिए सोचेंगे हमारा देश और प्रदेश भी उतनी ही प्रगति करेगा आईटीआई के छात्रों के लिए तो विशेष रूप से जिम्मेदारियां बढ़ जाती है क्योंकि अब हम कौशल विकास की ओर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं सरकार की ओडीओपी योजना एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है जिसमें आप अपना सर्वोत्तम योगदान देकर अपने जिले का नाम रोशन करें। संतोष कुमार वैश्य अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम डिजिटल भारत बनाने की ओर अग्रसर है सभी प्रकार के लेनदेन योजनाओं का क्रियान्वयन परीक्षाओं का माध्यम एवं ज्ञानार्जन का माध्यम ऑनलाइन होता जा रहा है जिसके लिए आवश्यक है कि हम अपने युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करें और आज का यह कार्यक्रम इसी बात का प्रमाण है। सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ उसके सही इस्तेमाल करने के बारे में प्रेरित किया उन्होंने कहा जब आप प्रदेश या देश के प्रशासनिक पदों पर जाएंगे तो इन्हीं डिवाइसेज से आपको कुशल प्रबंधन करने के लिए अनेकों जानकारियां प्राप्त होंगी सरकार की यह टेबलेट वितरण योजना ना केवल आज आपके लिए महत्वपूर्ण है अपितु आपके आने वाले भविष्य में भी यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। नोडल अधिकारी डॉ स्मिता जैन ने कहा विगत 2 वर्षों में जब हम कोरोनावायरस से जूझ रहे थे हमारी सरकार इस बात को लेकर चिंतित थी कि कैसे हम अपने युवा छात्र छात्राओं को डिजिटली् सशक्त करें अपने संस्थानों को ऐसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं जिससे कि यदि कभी भविष्य में ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो तो हमारे छात्र-छात्राएं दूर दूरस्थ इलाकों में भी ऑनलाइन माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएं अपना प्रशिक्षण पूरा कर पाएं एवं समय से रोजगार पाएं और इसी दिशा में यह प्रयास किया जा रहा है कि प्रदेश के सभी युवाओं को इस योजना के माध्यम से तकनीकी रूप से सशक्त कर दिया जाए। मुझे पूरा विश्वास है आज जिन छात्र-छात्राओं के हाथ में यह डिवाइस जा रहा है निश्चित रूप से इसका सदुपयोग करते हुए अपना और अपने क्षेत्र के विकास में इसका प्रयोग करेंगे इसके माध्यम से आप शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जानेंगे एवं उन लोगों तक उसको पहुंचा पाएंगे जिनको किन्ही कारणों से उनकी जानकारी नहीं हो पाती है और छात्र होने के नाते यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने साथ साथ औरों को भी जागरूक करें। संस्थान के प्रधानाचार्य राजीव कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे बदायूं जनपद में 6 गवर्नमेंट आईटीआई एवं 6 प्राइवेट आईटीआई चल रहे हैं पूरे जनपद के लगभग 7 से 8000 बच्चे प्रशिक्षण पा रहे हैं तथा रोजगार भी पा रहे हैं यह टेबलेट वितरण योजना हमारी सफलता में एक और आयाम स्थापित करेगी यह शिक्षार्थी इसके माध्यम से और अधिक बेहतर तरीके से अपनी प्रशिक्षण को पूरा कर पाएंगे।


गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में आज एम ए. फाइनल की 8 छात्राओं को सैनरा वैश्य नगर पंचायत अध्यक्ष उसैहत बदायूं के द्वारा टेबलेट वितरित किए गए उन्होंने कहा आज जब हम मिशन शक्ति अभियान के चौथे चरण में 100 दिन का विशेष अभियान चला रहे हैं इसमें यह आज का यह दिन और भी महत्वपूर्ण है कि हम अपनी बेटियों को तकनीकी रूप से भी सशक्त कर रहे हैं और हमारी सरकार का यह प्रयास है स्नातक और स्नातकोत्तर में पढ़ने वाली सभी छात्राएं शैक्षिक और तकनीकी रूप से सशक्त हो जिससे वह अपनी उच्च शिक्षा का पूर्ण सदुपयोग करते हुए अपने भविष्य का निर्माण करें। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा उनसे कहा कि आप शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से सशक्त एवं स्वस्थ बने तभी समाज का सही विकास होगा वास्तव में महिलाएं ही परिवार और समाज दोनों की नींव रखती है अतः आप सकारात्मक सोचे ।
गोविंद बल्लभ पंत महाविद्यालय कछला में आज सदस्य विधान परिषद बदायूं वागीश पाठक जी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि अशोक भारतीय क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा ब्रज क्षेत्र उत्तर प्रदेश श्री शारतेनदु पाठक, जिला उपाध्यक्ष भाजपा बदायूं,के द्वारा स्नातकोत्तर कक्षाओं के 41 स्टूडेंट्स को टेबलेट वितरित किए गए उन्होंने कहा आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है तकनीकी रूप से सशक्त हो रहा है पूरे देश और विदेश से मल्टीनेशनल कंपनियां रोजगार के अवसर दे रही हैं अब आप का उत्तरदायित्व है कि आप अपने उच्च शिक्षा पूरी करके सही रोजगार का चयन करें तथा उसमें अपना शत प्रतिशत योगदान दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रेम स्वरूप पाठक जी अध्यक्ष महाविद्यालय प्रबंध समिति एवं गंगा महासभा, द्वारा की गई उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज महाविद्यालय के लिए बहुत हर्ष का विषय है कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ महाविद्यालय के स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष के सभी छात्रों को मिल रहा है सभी को उन्होंने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।प्राचार्य डॉ फैजान अहमद जी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। प्रशासनिक अधिकारी के रुप में उपस्थित एसडीएम सदर बदायूं ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने इस महत्वपूर्ण समय के हर पल का सदुपयोग करें तथा अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए पूरे परिश्रम के साथ उसको पाने का प्रयत्न करें।
दमयंती राज राजकीय महाविद्यालय बिसौली बदायूं में आज स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के 125 स्टूडेंट्स को माननीय राजीव गुप्ता जिला अध्यक्ष भाजपा बदायूं एवं प्रशासनिक प्रतिनिधि के रूप में उप जिलाधिकारी बिसौली द्वारा टेबलेट दिए गए। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा किसी भी देश के विकास में युवाओं और विशेष रूप से शिक्षित युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका होती है आज हमारी प्रदेश एवं केंद्र सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त कर रही है हमारे अधिकतर कार्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर किए जा रहे हैं। यह टेबलेट वितरण कार्यक्रम उसी का एक चरण है कुछ माह बाद आप अपनी उच्च शिक्षा पूरी करके इस महाविद्यालय से जब बाहर निकलेंगे तो इन टैबलेट के माध्यम से आप स्वयं अपने क्षेत्र के लिए क्षेत्र में अपने योग्य रोजगार घर बैठे ढूंढ पाएंगे तथा स्व रोजगार के अवसर भी खोजें। उपजिलाधिकारी महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी एक जागरूक नागरिक बनने की भी है छात्र होने के साथ-साथ आप अपने समाज में उन व्यक्तियों तक इन टेबलेट के माध्यम से सरकार की योजनाओं को पहुंचाएं जिन पर किसी कारण से इनकी जानकारी नहीं पहुंच पाती है तथा समाज का हर व्यक्ति अपने से संबंधित योजना का शत प्रतिशत लाभार्थी बने यही हमारी सरकार की भी महत्वाकांक्षा है तथा आपका भी उद्देश्य होना चाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सपना भारती ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।















































































