थाना समाधान दिवस में अनेक शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण
बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर सर्किल दातागंज के थाना अलापुर एवं थाना हजरतपुर पर फरयादियों की समस्याओं को सुना व थानों के थाने का किया निरीक्षण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना अलापुर एवं थाना हजरतपुर पर जनता से संवाद कर जनसमस्याएं सुनी गयीं ।

जनपद के सभी थानों पर समाधान दिवस के अवसर पर संबंधित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियो द्वारा जन समस्याओं को सुना गया ।
जिनमें से कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
तथा अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तथा भूमि विवाद से सम्बंधित मामलों के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया .।
समाधान दिवस के आयोजन के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना अलापुर एवं थाना हजरतपुर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, महिला हैल्प डैस्क, हवालात, मालग्रह, बैरक, आदि का मुआयना किया गया।
बैरक का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना पर आगन्तुकों के लिये उचित व्यवस्था एवं समस्याओ का त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
महिला हैल्प डैस्क पर समस्त रजिस्टर को चैक किया ।
जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता ,मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने के संबंध में जानकारी दी गयी सीसीटीएनएस कार्यालय पर मौजूद कम्प्यूटर आपरेटर को आनलाइऩ शिकायत सम्बन्धी प्रार्थना पत्र का निस्तारण करने हेतु तथा थाने पर समस्त अधिकारी व /कर्मचारियों को सीसीटीएनस का प्रशिक्षण देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

थाना परिसर में खड़े माल-मुकदमाती वाहनो का निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
समस्त अधि0/कर्म0गण को डियूटी के दौरान बाजार,सर्राफा दुकान, चोराहों गली नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा थाना क्षेत्र में सतर्कतापूर्ण भ्रमणशील रहने तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग,एटीएम चैकिंग, मुख्य चौराहों/ मुख्य सड़क/ढाबों/ होटल/ बस स्टैंड/पेट्रोल पंप एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग तथा रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
















































































