संदिग्ध परिस्थितयों में झोंपड़ियो में लगी आग से सामान जलकर राख

उझानी। कछला नगर पंचायत के एक नगला में एक गरीब की झोंपड़ियो में संदिग्ध परिस्थितयों में आग लग गई।झोंपडियों में आग लगी देख वहां मौजूद ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया पर पलक झपकते ही आग ने विकराल रुप धारण कर लिया।आग से झोंपड़ियो में रखी नकदी,आभूषण व अन्य सामान जलकर राख हो गये।झोंपड़ी में लगी आग से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस व नगर अध्यक्ष नरेश पाल सिंह भी मौके पर पहुंच गये।

शनिवार की दोपहर कछला नगर पंचायत के नन्हें नगला वार्ड नं० 7 निवासी ओमकार पुत्र टोडीलाल की झोंपड़ियो में संदिग्ध परिस्थितयों में आग लग गई।
झोंपड़ियो में आग लगी देख झोंपड़ियो में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।आग लगी देख ग्रामीण आग बुझाने को भाग पड़े और आग लगी होने की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर चौकी पुलिस व नगर पंचायत पानी का टेंक लेकर घटनास्थल पहुंचे तब तक आग से झोंपड़ी व घरेलू सारा सामान जलकर राख हो गया।
ओमकार ने बताया कि उसका एक से जमीनी विवाद चल रहा है उसी के चलते उसकी झोंपड़ी,उसकी माँ दुर्गा की झोपड़ी व भाई अरविन्द की झोपड़ी में उन लोगो ने आग लगाई है।ओमकार ने बताया कि उसकी झोंपड़ी में 27 हजार रूपये की नकदी,सोने,चाँदी के जेवर,टीवी,चारपाई,लिहाफ,गद्दे,बर्तन,बक्से व खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया।साथ ही उसकी माँ दुर्गा की झोंपड़ी में घरेलू सामान के साथ 7 हजार रूपये की नकदी जलकर राख हो गई।माँ की झोंपड़ी के बराबर उसके भाई अरविन्द की झोंपड़ी भी आग से जलकर राख हो गई है।ओमकार ने बताया आग में उसका लाखो रूपये का सामान जलकर राख हो गया।

You may have missed