उझानी में सुपर किंग्स ने महाकाल वारियर्स टीम को हराकर 15 रन से जीता मैच

उझानी।शनिवार की सुवह नगर के महात्मा गांधी फील्ड पर हो रहे लाला रामेश्वर प्रसाद वाष्णेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट मैच का मुकावला महाकाल वारियर्स के फ्रेंचाइजी सर्वेंद्र यादव और सुपर किंग्स के यश मसीह के बीच खेला गया।सुपर किंग्स ने पहले टॉस जीतकर खेलते हुए 20 ओवर में 155 रन बनाए।सुपर किंग्स की टीम की तरफ से प्रखर गौड़ ने 55 रन व अनुराग ने सर्वाधिक 43 रन बनाये।सुपर किंग्स का पीछा करते हुए खेलते हुए महाकाल वारियर्स सिर्फ 139 रन ही बना पाई।महाकाल वारियर्स की तरफ से खेलते हुए सूर्यकांत ने सर्वाधिक 62 रन बनाये।महाकाल वारियर्स को 15 रनो से हराकर सुपर किंग्स मैच जीत गई।यासिर खान ने मैच में 4 विकेट लिए इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।


मैच के मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल उर्फ पप्पी भईया व अतिथि टेड़ामल अग्रवाल व सभासद रामप्रवेश यादव ने खिलाडियो का परिचय लेकर मैच का शुभारंभ कराया वहीं मैन ऑफ द मैच रहे यासिर खान को पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने पुरुस्कार दिया।

You may have missed