बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या छह में रामलीला मैदान के निकट स्थित प्राथमिक स्कूल का अब कायाकल्प योजना के तहत कायाकल्प कराया जाएगा। जिसके लिए स्कूल प्रबंध समिति ने प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा है। ज्ञात रहे कि नगर के मोहल्ला संख्या छङ में एक ही प्राथमिक स्कूल है। उसका भवन भी पूरी तरह के जर्जर हो चुका है। भवन के जर्जर होने के कारण यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है। विभाग दवारा संचालित की जा रही कायाकल्प योजना के तहत इस भवन का कायाकल्प करने का निर्णय लिया। जिसको लेकर स्कूल की प्रबंध समिति ने स्कूल में होने वाले कार्यो को लेकर एक प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा है। इधर खंड शिक्षाधिकारी राशिद अनवर सिद्दीकी ने बताया कि स्कूल द्वारा भेते गए प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए इसमें कार्य कराएं जाने का निर्णय लिया है। जिसके निर्माण संबंधी कार्य शीघ्र शुरु होने की संभावना है। स्कूल का कायाकल्प होने से बच्चों एवं स्टाफ को काफी राहत मिलेगी।