सहसवान:- हर साल की तरह इस साल भी हुमन वेलफेयर फाउंडेशन विजन 2026 ने अपने मॉडल विलेज प्रोजेक्ट के अंतर्गत तहसील क्षेत्र ग्राम इस्माईलपुर में गरीब, जरूरतमंद, असहाय, बेसहारा लोगों को इस कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में कम्बल पाकर जरूरत मंदो के चहरे खिल पड़े। विलेज कोऑर्डिनेटर अजमल हुसैन ने बताया कि विजन 2026 पूरे हिंदुस्तान में अपने गोद लिये गए गांवों में गरीबों, बेसहारों और जरूरतमंदों की हर तरह से मदद करता है।जैसे शिक्षा, महिला शिक्षा, रोजगार के लिए साधन जैसे ठेली, लघुउधोग की व्यवस्था,माहिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य संबंधी समस्या,(कुपोषण, महामारी, कोरोना, मियादी बुख़ार, आदि)पर जागरूकता अभियान, वाटर प्रोजेक्ट,सरकारी योजनाये, अनाथ और गरीबों की शिक्षा के लिए अपनी ओर से सहायता राशि पहुंचाता रहा है। जिससे अनाथ और गरीब शिक्षा आसानी से पा सकें ।और हमारे गांव एक मॉडल गांव बन सकें।इस मौके पर मौलाना मुनाजिर हुसैन, हाजी हाशिम अली , सादिक़ अली, मुन्ना , पुत्तन खान,अकबर अली, आदि लोग मौजूद रहे ।