अपना दल एस प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

बदायूं। अपना दल एस प्रदेशाध्यक्ष जमुना प्रसाद सरोज विधायक सॉरांव व प्रदेश महासचिव जेएन कटियार व प्रदेश सचिव विधि मंच एडवोकेट गजेंद्र पटेल के जनपद में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने बिनावर व नवादा पुलिस चौकी पर फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। उसके बाद प्रदेशाध्यक्ष ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर सभी कार्यकर्ताओ के साथ संगठन विस्तार को लेकर बैठक की व त्रिस्तरीय चुनाव व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के कार्य को जन-जन तक पहुंचानेको सभी पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ताओ को निर्देशित किया प्रदेश महासचिव जेएन कटियार ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव मे सभी सीटो पर अपना दल एस अपना प्रत्याशी उतारेगी और मजबूती से चुनाव लडेगी जिससे हम सब को एक साथ मिलकर बहिन अनुप्रिया पटेल जी के हाथों को और अधिक मजबूत करना है।
जिसके बाद बिल्सी बिधानसभा के गांव भरकुईया मे सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहिन अनुप्रिया पटेल किसी भी समस्या को लेकर सडक से संसद तक उठाती है और जब तक न्याय नही मिल जाता तब तक आराम से नही बैठती बहिन अनुप्रिया पटेल के कार्य से प्रभावित होकर सैकड़ो लोगो ने अपना दल एस की सदस्यता ली उसके बाद शेखूपुर बिधानसभा के नगर पंचायत सखानू मे एक जनसभा को संबोधित किया, आरपीआई नेता नदीम अशरफ ने अपना दल एस की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष /विधायक जमुना प्रसाद सरोज की मौजूदगी में ली उनके साथ जिला के अन्य आरपीआई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी सदस्यता ली नदीम अशरफ ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि बहन अनुप्रिया पटेल और भैया आशीष पटेल का शुक्रिया करता हूं कि उन्होंने अपने परिवार में स्थान दिया मेरे लिए यह दिन खास है जीवन में मैंने एक बड़ा निर्णय लिया बहन अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में ही प्रदेश का पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक किसान कमेरा और नौजवान खुशहाली के पथ पर होगा इसलिए अबकी बार अनुप्रिया सरकार के नारे के साथ ही लक्ष्य २०२२ बहन अनुप्रिया पटेल को प्रदेश के मुखिया के रूप में प्रदेश की जनता देखना चाहती है इसके लिए हम पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे इस मौके पर जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद शाक्य जिलाउपाध्यक्ष शिवेन्द्र पटेल जिला उपाध्यक्ष भारत सिंह पटेल मीडिया प्रभारी आयुष पटेल जिला महासचिव रामकिशोर सिंह पप्पू कटियार जिला महासचिव अक्षय पटेल जिला सचिव नसीम हुसैन जिला सचिव सोनू शर्मा बिधानसभा अध्यक्ष बदायू सतीश सिंह बिधानसभा अध्यक्ष शेखूपुर आकाश शाक्य महिला मंच महासचिव पूजा देवी आदि मौजूद रहे।