पीड़ित की ओर से आठ आरोपियों के खिलाफ हुई रिपोर्ट बिल्सी। थाना क्षेत्र के गांव सिरासौल कुंवरसहाय पट्टी में बीती शनिवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। जिसमें चले लाठी.डंडों से एक पक्ष के दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसमें पुलिस ने आरोपी पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला और गांव में शांतिभंग करने रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासी एवं अंबियापुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुखवीर सिंह चौहान के छोटे भाई ओमवीर सिंह पुत्र रक्षपाल सिह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि वह बीती शनिवार की शाम अपने भतीजे के साथ मेडीकल एवं खाद की दुकान पर बैठे थे। तभी गांव के ही लवलेश शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्माए गोविन्द पुत्र लवलेश एवं मुकेश पुत्र विजेन्द्र आदि लोग फरसाए लाठी एवं अन्य धारदार नाजायज असलाहों और तमंचा हाथों मे लेकर मारपीट करने लगे। चीख पुकार सुनकर मेरे भाई एवं पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह व अभी सिंह मुझे बचाने के लिए आये। तभी उक्त लोगों ने उन पर भी हमला बोल दिया। जब वह जान बचाकर भागे। तभी मुकेश ने तमंचे से जान से मारने की नियत से फायर तंमचे से कर दिया। वह गिर गये और तभी तंमचे की बट से सिर पर वार किया। जिसमें काफी गंभीर चोट आयी है। लवलेश ने मेरे सिर पर फरसा से वार कर दिया तथा उक्त लोगों ने अन्दर दुकान में घुसकर हम सभी पर जान से मारने की नियत से वार करते रहे। जिसमे हम लोगों से गंभीर चोटे आयी है। चोट लगने से अर्जुन सिंह बेहोश हो गये तथा जिसमे चीख पुकार करने पर मौके पर सीतारामए सुनीलए मुनेशपाल सिह आदि लोग मौके पर पहुँचे गये। जिन्होने हम लोगों को बचाया। हमलावर तमंचा अन्य धारदार हथियार लहराते हुये मौके से फरार हो गये। कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित ओमवीर सिंह की ओर से गांव निवासी आठ आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट कराई गई है। वहीं घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।