बिल्सीआज सोमवार को शासन के निर्देश पर अंबियापुर विकास खंड क्षेत्र के गांव खैरी स्थित कम्पोजिट विद्यालय पर स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ विधायक हरीश शाक्य ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विधायक ने सरकार की विभिन्न योजनाओं डीबीटी विद्यालय विकास एवं उनके सौंदर्यीकरण के लिए सरकार के प्रयासों की बात कही। साथ ही सभी अभिभावकों को नवीन सत्र में अपने 6-14 वर्ष वर्ग के बच्चों को विद्यालय में नामांकित कराने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि शिक्षा की विकास की मुख्य धुरी है। इसके बिना किसी भी क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। खण्ड शिक्षाधिकारी अशोक पाठक ने विधायक का माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया। खंड शिक्षाधिकारी ने अभिभावकों से कहा कि जिनके बच्चे विद्यालय में पहले से पढ़ रहे हैं वह उनके साथ अपने छोटे बच्चो को विद्यालय भेजना शुरू कर दें ताकि जो 6 वर्ष के हो गए है। उनका प्रवेश हो सके। जो 5 वर्ष से कम है वह आंगनबाड़ी अथवा पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए तैयार किए जा सके। विद्यालय में आज मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश स्तर पर स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया। जो सभी अभिभावकों, ग्रामवासियों के मध्य आकर्षण का केंद्र रहा। विधायक ने बच्चों, शिक्षकों के साथ मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया। इस मौके पर प्रधान हैदर अली खां, अरशद खां, साविर खां, अजीत रस्तोगी, अनुज सक्सेना, सतेंद्र कुमार, वेदपाल, मनोज कुमार, नीतू, सुधा रानी, कुसुम, खुशबू सक्सेना, केशर पाल, राधेश्याम, प्रियंका माहेश्वरी, एआरपी किरन सिंह, बीना सिंह आदि मौजूद रहे।