बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बच्चों के साथ उनकी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों में उत्पन्न मानसिक दबाव को कम करने, परीक्षा से उत्पन्न होने वाले भय को दूर करने हेतु प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को विद्यार्थियों को दिखाने हेतु सभागार में समुचित प्रबंध किया गया जिसमें कि प्रधानमंत्री द्वारा विद्यार्थियांें में परीक्षा के प्रति रूचि उत्पन्न करने तथा संसार में उत्पन्न कोविड महामारी के दौरान विद्यार्थियों के जीवन में मीडिया के अधिकाधिक प्रयोग से भ्रामक परिस्थितियों में उलझे मन को सही मार्ग दिखाने हेतु बहुत ही सटीक तथा ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की गई। ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शिक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए माध्यम नहीं मन एक विषम समस्या है यदि हमारा मन स्थिर है तो किसी भी माध्यम के द्वारा हम अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा अनेकों विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकवर्ग की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी को विद्यार्थियों के जीवन के सबसे महŸवपूर्ण पलों में उनको अपने सुविचारों तथा सुझावों से विद्यार्थियों का मार्ग प्रशस्त करने हेतु कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को भी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन को जीवन में अनुसरण करने के साथ-साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए देश के भविष्य को स्वर्णिम युग में ले जाने में भूमिका निभाने हेतु प्रेरित भी किया।