बदायूं। मदर एथीना स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के परीक्षा समापन के अवसर पर नवीन सत्र में प्रवेश से पूर्व नये जोश, उत्साह एवं ऊर्जा का संचार करने हेतु तथा बोर्ड परीक्षाओं मंे प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों ने भी स्फूर्ति एवं ऊर्जा का संचार करने के लिए 27 मार्च से 29 मार्च 2022 तक तीन दिवसीय भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों हेतु आगरा जाकर फाइव स्टार होटल रेडीसन में खान-पान एवं विश्राम का प्रबंध किया गया। पहले दिन विद्यार्थियों ने फतेहपुर सीकरी जाकर सम्राट अकबर द्वारा बनवाये गये किले, बुलंद दरवाजा तथा सलीम चिश्ती की दरगाह का भ्रमण किया।
दूसरे दिन विद्यार्थियों ने आगरा में शाहजहाँ द्वारा बनवाये गये दुनिया के आठवें अजूबे ताजमहल के अलौकिक सौंदर्य और कारीगरी का नमूना देखा। साथ ही ‘गुरू का ताल’ गुरूद्वारा जाकर सेवाभाव का दृश्य देखा और समर्पण का भाव स्वयं में जाग्रत किया। विद्यार्थियांे ने संपूर्ण भ्रमण के दौरान बड़े ही जोश और उत्साह के साथ आनंद मनाया। इस भ्रमण में इंचार्ज प्रॉक्टर पंकज सिंह एवं ज्योति सिंह के साथ कोमल पाठक, संगीता रस्तोगी, अंकुर सक्सेना, विशाल गुप्ता, नगमा खान, अनुजा रस्तोगी, भूपेन्द्र, हुदा, समीर, पवन शंखवार आदि का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि इस प्रकार के भ्रमण के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास के साथ-साथ बाहर की दुनिया को अलग से अपने नजरिये से देखने के साथ-साथ ऐतिहासिक ज्ञान और जानकारी में वृद्धि का अवसर प्राप्त होता है और वे स्वयं को सबल और समर्थ महसूस करते है। साथ ही उनमें परस्पर भाईचारे के साथ-साथ सहभागिता की भावना का भी विकास होता है।