न्यूरिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना न्यूरिया पुलिस ने गाय को वध के लिए ले जा रहे एक युवक को धर दबोचा पांच लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए घटना आज सुबह तड़के स्टेशन रोड पर बने के के मैमोरियल इंटर कॉलेज के पीछे की बताई जाती है थाना न्यूरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना मिली कि गाय को वध करने के लिए आधा दर्जन लोग ले जा रहे हैं पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में न्यूरिया पुलिस ने गौकशी करने वालो की घेराबंदी कर एक युवक को धर दबोचा और पांच लोग पुलिस की भनक पाते ही फरार हो गए गिरफ्तार किए हुए युवक नगर न्यूरिया के मोहल्ला अब्दुल रहीम निवासी सलमान पुत्र अब्दुल हमीद बताया जाता है इनके पास से गाय को वध करने की पूरी सामग्री बरामद की घटना के मामले में थाना न्यूरिया पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध धारा 5/3/8व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सलमान को बंदी बनाकर जेल भेजा है जबकि दर्ज मुकदमे फरार व्यक्तियों में मोहल्ला खब्बा पुर निवासी जाहिद उर्फ छोटे पुत्र साबिर मोहल्ला अब्दुल रहीम निवासी अनस पुत्र आबिद अली मोहल्ला खब्बा पुर निवासी सरताज पुत्र निसार मोहल्ला तिगड़ी निवासी राशिद पुत्र जमील अहमद मोहल्ला अब्दुल रहीम निवासी मुजाहिद पुत्र मोईन अली के नाम शामिल है न्यूरिया रिपोर्टर सुमित राठौर