उझानी।शनिवार को मुखबिर की सूचना पर उझानी पुलिस और मेरठ एसटीएफ की संयुक्त टीम ने 396 किलोग्राम गांजा पकड़ा है।पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कि एक ट्रक नंबर यूपी 22 T 3585 में गांजा जा रहा है जिस पर पुलिस ने नगर के एचपी पैट्रोल पम्प बाईपास पर चेकिंग शुरू कर दी। तभी पुलिस ने ट्रक आते देख रोका तो उसमें कुछ लोग उतर कर इधर-उधर भागने लगे जिनका पीछा कर पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 396 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इस ट्रक को साठ हजार रूपये में बुक कर गांजा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने फईम पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला शेखुपुरा थाना मीरगंज जनपद बरेली, अरबाज खाँ पुत्र जावेद निवासी मोहल्ला बानखाना थाना प्रेम नगर जनपद बरेली को गिरफ्तार कर लिया। जबकि जुबेर पुत्र जावेद निवासी बानखाना बगिया थाना प्रेम नगर जनपद बरेली, सनम मिश्रा पुत्र राजन लाल मिश्रा निवासी मौहल्ला दुबे होडलपुर काशीराम नगर थाना सोरों जनपद कासगंज, सुधाकर साहू पुत्र धर्मेंद्र कुमार साहू निवासी मोहल्ला मढ़ई थाना सोरों जनपद कासगंज फरार हो गए। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और ट्रक को पुलिस ने सीज कर दिया है। एसएसपी ने बताया की गांजे की कीमत मार्केट में पैंतीस से चालीस लाख रुपया कीमत आंकी जा रही है फिलहाल उन्होंने वर्कआउट करने वाली टीम को बधाई दी है।