बदायूँ। डीएम ने निर्देश दिए कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के ऊपर बिजली बिल का वकाया नहीं होना चाहिए, अन्यथा वह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। प्रत्याशी को पर्चा दाखिल करते समय बिजली विभाग द्वारा जारी नो ड्यूज़ की एनओसी भी दाखिल करना होगी। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं नगर पालिका परिषद के चेयरमैन दीपमाला गोयल व विद्युत एवं नलकूप के अधिशासी अभियन्ताओं के साथ बैठक आयोजित की। डीएम ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि विद्युत बिलों में अनियमित्ताओं को दूर कराएं। पोल एवं बाॅक्स के शिफ्टिंग कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। नलकूप अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि विद्युत विभाग ने 168 नलकूपों पर निजी कनेक्शन दे रखें हैं। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि नलकूपों से निजी कनेक्शन हटाए जाएं, जिससे पर्याप्त बिजली प्राप्त हो सके। इंदिराचैक, जालंधरी सराय एवं उझानी बाईपास के पोल जल्द शिफ्ट किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि नेकपुर क्रासिंग के निकट खाली पड़े स्थान को तारकसी कराकर एवं पेड लगाकर पार्क के रूप में डवलप किया जाए। तत्पश्चात डीएम ने एसएसपी, चेयरमैन व एक्सईएन विद्युत एवं नलकूप के साथ मडी तिराहे एवं मझिया मार्ग पर पोल शिफ्टिंग एवं सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी अभियन्ताओं से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण एवं शिफ्टिंग कार्य मानक, गुणवत्ता एवं जल्द पूर्ण कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने मंडी चैराहे पर एक बड़ा तिरंगा झण्डा लगाने के लिए स्थान का चिन्हांकन करने के भी निर्देश दिए हैं।