बदायूँ। नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने सोमवार को ग्राम बल्लिया, सल्लननगर, घटवेटी, फरीदपुर में पंचायत भवन का शिलान्यास एवं सामुदायिक शुलभ शौचालय का लोकार्पण किया। राज्यमंत्री ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि घर की इज्जत इसी में है कि शौच के लिए खेत में नहीं, बल्कि शौचालय में जाएं। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि कोई भी खुले में शौच के लिए नहीं जाएगा और बीमारियों को नहीं बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन का शिलान्यास होने से ग्रामीणों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनके काफी काम आसान हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रखकर ही सरकार ग्रामों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। गांव का विकास होगा तभी देश का विकास होगा। देश के विकास की प्रथम सीढ़ी देश का किसान है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सरकार की योजनाएं चल रही हैं, तो निश्चित ही भारत विश्वगुरु जरूर बनेगा। अब ऐसा लगता है कि सतयुग आ गया है। जब मोदी जी और योगी जी चिंतित हैं कि हमारे किसानों की कैसे तरक्की हो, तो जरूर इस देश का भाग्य बदलेगा। अच्छा सोचो-अच्छा होगा, आज नहीं तो कल होगा। हम सब जो बोलते हैं, वह इसी ब्रहमाण्ड में गूंजता है। जब हम और आप अच्छा सोचेंगे तो निश्ंिचत ही अच्छा होगा। आपने जब अच्छा सोचा तभी भारत का डंका विश्व में बज रहा है। जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने अपना माथा संसद भवन की सीढ़ियों पर रखकर कहा कि हे परमपिता परमेश्वर मुझे इतनी ताकत देना, जिससे मेरे देश के सब लोगों का भला हो। मेरे देश का किसान, मेरे देश की आन है, मेरे देश की शान है, मेरे देश की बान है, मेरे देश का किसान हमारे देश का भगवान है। जिसकी कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं होता, उसकी बाणी में दम होता है। अब विश्व भारत की ओर देख रहा है।