दबिश के दौरान हिस्ट्रीशीटर ने खाई सल्फास,उपचार के दौरान मौत,मचा कोहराम

उझानी।थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने हाइवे पर हुई लूट की वारदात के खुलासे के लिए पूछताछ को पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर के घर पर छापा मारा।पुलिस को देख हिस्ट्रीशीटर ने कमरे में बंद होकर सल्फास खा ली।पुलिस ने कमरे की किवाड़ें तोड़कर हिस्ट्रीशीटर को बाहर निकाला और नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद हिस्ट्रीशीटर को राजकीय मेडिकल कालेज नौशेरा रैफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया वहीं पुलिस ने आनन-फानन में हिस्ट्रीशीटर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

रविवार की रात करीब दस बजे थाना क्षेत्र के ग्राम छतुईया निवासी हिस्ट्रीशीटर दिनेश शर्मा (50) पुत्र गंगा राम के घर पुलिस ने दबिश दी।पुलिस की दबिश पड़ती देख वह घर में एक कमरे में बन्द हो गया क्यूंकि दिनेश शर्मा पर थाने में दर्जनो मुकदमे पंजीकृत हैं।दिनेश शर्मा सात साल की सजा काट कर एक साल पहले ही जेल से बाहर आया था।पुलिस काफी समय से दिनेश शर्मा को तलाश रही थी। मुखविर की सूचना पर बीती रात रात दस बजे के करीब एक दर्जन पुलिस ने घर की घेराबंदी कर उसके घर पर दबिश दी। पुलिस को देखकर दिनेश अपने कमरे में बंद हो गया पुलिस की मारपीट करने के डर की वजह से उसने कमरे में रखी सल्फास खा ली। पुलिस ने किसी तरह लोहे की किवाड़ो को तोड़कर दिनेश शर्मा को वेहोशी की हालत में कमरे से बाहर निकालकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसको मेडीकल कालेज भेज दिया गया।इस बारे में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डाॅ. अक्षित निधि ने बताया कि बेहोशी की हालत में दिनेश शर्मा को पुलिस लाई थी उसके साथ उसकी पत्नी थी हालत गंभीर होने पर उसको मेडीकल कालेज भेजा गया है।राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दिनेश शर्मा की मौत हो गई।

मृतक की मां माया देवी ने बताया कि पुलिस को देखकर उसका बेटा कमरे मे बंद हो गया था मारपीट के डर से उसने सल्फास खा ली।इतना कहकर माया देवी फफक फफक कर रोने लगी वहीं मृतक दिनेश शर्मा की पत्नी श्रीमती गीता देवी का कहना है कि वह उसका पति और उसकी सास मायादेवी घर पर थी कि तभी पुलिस ने घर पर दबिश डाल दी।पुलिस को देख मेरे पति कमरे में बंद हो गए।पुलिस ने कमरे का गेट तोड़कर उन्हें बेहोशी की हालत में कमरे से बाहर निकाला और साथ ले जाने लगी।पुलिस जब मेरे पति को ले जाने लगी तो मैने कहा इन्हें कहा ले जा रहे हो तो पुलिस वाले ने अभद्र भाषा इस्तेमाल करते हुए मेरे साथ मारपीट भी की बाद में पुलिस मुझे घर से अपने साथ लेकर गई तो पुलिस ने कोतवाली में बताया कि तेरे पति की हालत खराब है उनका इलाज चल रहा है और सादा कागज पर हस्ताक्षर करवा लिये साथ ही गीता देवी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उसके पति के आगे भी लात मारी है।सच क्या है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।यहां बताते चलें हिस्ट्रीशीटर दिनेश शर्मा बचपन से ही जुर्म की दुनिया में कूद गया था।दिनेश शर्मा के खिलाफ लूट,हत्या,अपहरण,पुलिस मुठभेड़ आदि के थाने में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं।
एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि दबिश के दौरान हिस्ट्रीशीटर ने सल्फास खा ली थी उसकी पत्नी समेत परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गये थे वहां चिकित्सको को उसने बताया कि उसने सल्फास खा ली थी।उपचार के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।