समाजवादी पार्टी के जिलासचिव ग्राम प्रधान लताफत हुसैन को पुलिस ने घर मे किया नजरबंद

सहसवान – गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली मे आयोजित किसान रेली के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के जिलासचिव ग्राम प्रधान लताफत हुसैन को पुलिस ने उनके घर मे किया नजरबंद
समाजवादी पार्टी के निर्देश पर 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली किसान आंदोलन को देखते हुए  सोमवार को  ग्राम प्रधान लताफ़त हुसैन जरेठा एवम जिला सचिव समाजवादी पार्टी  को थाना जरीफनगर पुलिस ने उनके घर पर ग्राम जरेठा में उनको हिरासत मे ले लिया और पुलिस ने घर मे नजरबंद कर दिया । इस अवसर पर जिला सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार तानाशाही सरकार है जिसने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया जो किसानो आवाज को दबाना चाहती है । हर जोर जुल्म की टक्कर पर, संघर्ष हमारा नारा है । समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद, धर्मेंद्र यादव जिंदाबाद, ओमकार सिंह जिंदाबाद, बृजेश यादव जिंदाबाद ।

You may have missed