बदायूँः केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त स्टाफ के द्वारा शपथ के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में पोस्टर, स्लोगन, निबंध, भाषण, कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अमलेश गुप्ता ने विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्या जी ने छात्राओं को स्वयं वोट डालने को कहा और लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा। राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई की कार्यक्रम अधिकारी कुमारी प्रवीण रानी ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है हमें उसका प्रयोग अवश्य ही करना चाहिए वरना देश की बागडोर अयोग्य हाथों में जा सकती है। समस्त कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई की कार्यक्रम अधिकारी कुमारी प्रवीण रानी के दिशा निर्देशन में हुआ।