अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत,परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप
उसावां।थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक को बीती रात म्याऊ-हजरतपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने रौंद डाला जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं मृतक की मां ने गांव के ही एक युवक पर हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद तहरीर दी है।
रविवार की रात थाना क्षेत्र के ग्राम सेवा नगला निवासी सुनील (30) पुत्र रामपाल बाइक द्वारा साढू के यहां से घर लौट रहा था वह जैसे ही म्याऊं-हजरतपुर मार्ग पर आया तभी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद डाला जिससे सुनील की मौके पर ही मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
यहां बताते चलें मृतक सुनील की मां ने बताया कि वह 22 जनवरी को बाइक द्धारा थाना क्षेत्र के ग्राम पढ़ौआ अपने साढू के यहां गया था।गांव के ही प्रेमराज से गेहूं में पानी लगाने को उसके बेटे से विवाद हो गया था उसी रंजिश को मानते हुए प्रेमराज ने उसके बेटे की हत्या करवाई है।मृतक सुनील की मां ने प्रेमराज के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
