सहसवान – सर्द हवा और गलन ने लोगों का जीना हुआ दुश्वार । कड़ाके ठंड और शीतलहर से कांपते रहे लोग । रविवार को नहीं हुए सूर्य देवता के दर्शन सर्दी से जंग लड़ते रहे लोग लेकिन बर्फीली हवाओं ने जन जीवन अस्त व्यस्त दिया है । खून जमा देने वाली सर्दी की चपेट में आने से बच्चों और बुजुर्गों को रही है भारी दिक्कत तापमान सामान्य के मुकाबले कम रहा। तापमान मे भारी गिराबट रिकार्ड की गई । शुक्रवार को कुछ देर के लिए हुए सूर्य के दर्शन उस के बाद सूर्य के दर्शन के नहीं हुए। शाम होते ही फिर गलन भरी ठंड ने हाल बेहाल कर दिया। रविवार का दिन भी गलन भरा रहा। शाम होते ही कोहरा ने नगर को अपने आगोश मे ले लिया । जिसके चलते शाम होते ही बाजार जल्द बंद होने के बाद गलियों मे सन्नाटा पसर जाता है । जबकि कोहरे के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाओ से लोग घायल हो रहे है । कोहरे की वजह से वाहनों की आवाजाही थम सी गई है। शाम ढलते-ढलते बढ़ी गलन ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है ।पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां द्वारा गरीब असहाय और कमजोर वर्ग के लोगों को सर्दी से बचाने हेतू लगातार प्रयास जारी है । सार्वाजनिक स्थानो मुख्य चौराहों पर लगातार जलाए जा रहें है अलाव व कंबलों का वितरण लगातार जारी है । सर्दी के सितम के चलते गरीब को नहीं मिल रही मजदूरी काम धंधे हुए चौपट । बता दें पालिका मेंबरों द्वारा वोटों की राजनीति के चलते अपात्रों को ही बाँट दिये कंबल गरीब रह गया हाथ मलता । सत्ताधारी नेताओं द्वारा भी नहीं ली जा रही गरीबों की सुध लोगों से अपील है कि पड़ोस रह रहे गरीबों मदद करें ।