युवक को पाँच किलो दो सौ ग्राम डोडा के गिरफ्तार कर भेजा जेल
उझानी।पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान नगर के एक मौहल्ले में रहने वाले युवक को थाना क्षेत्र के एक धर्मकांटा के सामने से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने युवक के कब्जे से डोडा बरामद किया है।पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर युवक को जेल भेजा है।
रविवार की सांय गश्त के दौरान एसआई शिवेंद्र सिंह भदौरिया हमराह कांस्टेबिल पवन कुमार,कांस्टेबिल धीरेंद्र सिंह,कांस्टेबिल अमरजीत ने थाना क्षेत्र के कादरचौक रोड पर तीर्थकर धर्मकांटा के सामने एक युवक को संदिग्धावस्था में खड़े देखा तो युवक को पुलिस पकड़कर थाने ले आयी।पुलिस को पूछताछ में युवक ने अपना नाम नाजिर पुत्र नासिर निवासी मौहल्ला गंज शहीदां उझानी बताया।पुलिस ने युवक के कब्जे से पाँच किलो दो सौ ग्राम डोडा बरामद किया है।कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने युवक को जेल भेजा है।
