जाम के साथ मार्ग दुर्घटनाएं हमेशा होती रहती है बिल्सी। नगर में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर में बाईपास मार्ग के निर्माण कराएं जाने को लेकर मोहल्ला संख्या एक निवासी भाजपा नेता ओमबाबू सक्सेना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि बिल्सी नगर की यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए एक बाईपास मार्ग का निर्माण कराए जाना आवश्यक है। बाईपास का निर्माण हो जाने से नगर में आए दिन भारी वाहनों के प्रवेश से लगने वाले जाम से नगर की जनता को मुक्ति मिल सकेगी। यह भी कहा गया है कि बि्ल्सी नगर में जो बिजनौर-बदायूं हाइवे मार्ग है वह नगर के मघ्य से होकर गुजर रहा है। जहां एक डिग्री कालेज और तीन इंटर कालेज रास्ते में पड़ते है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं की आवाजाही काफी लगी रहती है। सड़क पर भीड़ रहने के कारण यहां अक्सर मार्ग दुर्घटनाओं की प्रबल संभावना बनी रहती है। इसलिए सरकार को चाहिए वह नगर में शीघ्र बाईपास का निर्माण कराएं। इस मौके पर राहुल झंवर, मणिप्रभा, नेमसिंह, रमा माहेश्वरी, अंशू माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।