लंबी बीमारी से ठीक हो कर आए समाजसेवी और ई-गुरुकुल कॉलेज के चेयरमैन विकास महेश्वरी
बदायूँ: लंबी बीमारी से ठीक हो कर आए समाजसेवी और ई-गुरुकुल कॉलेज के चेयरमैन विकास महेश्वरी को उनके चाहने वालों ने फूलों से उनका स्वागत किया विगत लंबे समय से विकास महेश्वरी बीमार चल रहे थे दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था अब जब बीमारी से जंग जीत कर वह बदायूं आए तो उनके चाहने वालों ने उनका स्वागत किया इस मौके पर हरिनंदन सिंह,आमिर सुल्तानी, देव ध्वनि गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता,सालिम रियाज,मनोज मोदी, गुड्डू गद्दी,राजीव कश्यप,अंबर शब्बीर,सोहेल सैफी,आदिल सुल्तानी डॉक्टर नरेंद्र शोभित महेश्वरी सोनू कश्यप आदि लोग मौजूद रहे
