राष्ट्र नायक सुभाष चन्द्र बोस का व्यक्तित्व एवं कृतित्व भारत के जन मानस के लिए प्रेरणा स्रोत

बदायूँ: गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में कार्यक्रम अधिकारी असि प्रो सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन मे सुभाष चन्द्र बोस जयंती , पराक्रम दिवस , के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं ने विभिन्न कार्यक्रम निबंध, नारा लेखन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। पौधा रोपण कर राष्ट्र हित मे सेवा भाव से देश के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ०गार्गी बुलबुल की अध्यक्षता में सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्राचार्या जी ने बताया कि “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा….! जय हिन्द! जैस नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है। भारत सरकार ने नेताजी के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की है। कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का व्यक्तित्व एवं कृतित्व हमेशा हम सभी के लिए प्रेरणा दायक रहा है और रहेगा। विचारधारा के रूप में वे युगों तक समाज में मौजूद रहेंगे। कहा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस असाधारण प्रतिभा के धनी थे अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता, प्रखर वक्ता साहस, सच्चे स्वतंत्रता सेनानी के रुप में देश की धड़कन थे। देश को आजाद कराने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी एवं डॉ०निशी अवस्थी ने बताया कि राष्ट्र नायक सुभाष चन्द्र बोस ने भारत के जन मानस को अपने नारों से जाग्रत कर आवाह्न किया तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जय हिन्द, दिल्ली चलो जनजागरण करने एवं देश को स्वतंत्र कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई । नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत विषय पर निबंध लेखन, नारा लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें स्वयंसेविकाओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। परिणाम इस प्रकार रहा निबंध प्रतियोगिता में कु० शिवांगी प्रथम, नैनशी द्वितीय एवं साक्षी पटेल तृतीय रही। नारा लेखन प्रतियोगिता में पलक वर्मा प्रथम ,पल्लवी देवी द्वितीय, एवं अर्चना एवं नैनशी संयुक्त रूप से तृतीय रहीं। भाषण प्रतियोगिता में मेघा प्रथम, पलक द्वितीय ,पल्लवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में पौधा रोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा।