बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 यशपाल सिंह के साथ उसावां में कार्यदायी संस्था पेकफेड द्वारा नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने देखा कि न तो सीएचसी का मेन गेट अभी तक बना है, यहां बने आवास भी अपूर्ण हैं, किसी की छत नहीं है, तो कहीं सीढ़ियां और जीना नहीं है, कहीं लाइट नहीं है तो कहीं पानी नहीं है और न सीएचसी प्रांगण का समतलीकरण है। इसके अलावा कई अन्य कमियां डीएम के सामने आ गई। इन सारी कमियों को देख डीएम ने बहुत नाराज़गी व्यक्त की है। डीएम ने निर्देश दिए कि इन तमाम कमियों को दूर कर जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग को हस्तांरित करें, जिससे जल्द ही इसमे स्वास्थ्य सेवाएं प्रारम्भ कर मरीजों का उपचार हो सके। महिला चिकित्सालय के आगे से दुकाने हटाने के निर्देश-डीएम ने एसएसपी व सीएमओ के साथ नगर पंचायत सखानूं के महिला चिकित्सालय/प्रसव सब सेन्टर का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि प्रसव सब सेन्टर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होना चाहिए। यहां कुछ लोगों ने चिकित्सालय के आगे अवैध दुकाने बना ली हैं। जिसे देख डीएम ने निर्देश दिए कि सम्बंधित उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी अवैध दुकानों को हटाने की कार्यवाही कर अवगत कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में कहीं भी अवैध अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।