बदायूं। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी(कार्मिक)बदायूँ ने अवगत कराया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन में लगाए गए समस्त जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का सामान्य एवं ईवीएम का द्वितीय प्रशिक्षण आज दिनांक 02 फरवरी को डी0पॉल स्कूल दातागंज तिराहा बदायूँ के हॉल में आयोजित होगा। उन्होंने अवगत कराया कि मध्यान्ह 12 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक बिसौली, सहसवान एवं बिल्सी विधानसभाओं के समस्त जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा अपरान्ह 03 बजे से सांय 05 बजे तक बदायूँ, शेखूपुर एवं दातागंज विधानसभाओं के समस्त जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण होगा। उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 अनुरूप का पालन करते हुए प्रशिक्षण समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।