बदायूं।आज मदर एथीना स्कूल में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात् विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को उनको एक सूत्र में बँधकर बिना किसी भेदभाव के संविधान का अनुपाल न करते हुए देश एवं समाज की उन्नति में सहयोग करने के अपने कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वह्न का बोध कराया। उन्होंने यह भी बताया कि एक शिक्षक के रूप में देश को सन्मार्ग पर ले जाने की उद्वितीय जिम्मेदारी भी है और विद्यार्थी जो कि इस देश का उज्ज्वल भविष्य है उसके भी कंधों पर इस देश को स्वर्णिम युग की की ओर ले जाने का दायित्व है। अतः हम सबको मिलकर ही इस गणतंत्र राष्ट्र को एक मजबूत गणंतत्र बनाना है। अंत में मुस्लिम फ़ीरोज द्वारा बहुत ही सुंदर काव्य पाठ किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन नगमा खान द्वारा किया गया उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताते हुए सशस्त्र सैन्य बलों के बलिदान को नमन करते हुए कुछ देशभक्तों के जीवन के प्रेरक-प्रसंग भी दोहराये। इसके साथ ही इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ललित सिंह बजेठा ने की।