सहसवान। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च किया और लोगों को संदेश दिया कि चुनाव के दौरान गडबडी करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। गडबडी करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रशासनिक अमले ने प्रत्याशियों को भी आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने की नसीहत दी। एसडीएम महीपाल सिंह, सीओ चन्द्रपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला के नेतृत्व में कोतवाली से शुरू हुआ फ्लैग मार्च मुख्य बाजार, तहसील गेट, हरना तकिया, पठान टोला, चौधरी मुहल्ला, बजरिया, काजी मुहल्ला, अकबराबाद, नयागंज, जहांगीराबाद होता हुआ कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वह चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करें। खुराफातियों से निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। इस दौरान कोतवाली पुलिस का स्टाफ भी साथ रहा।