बदायूं।भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित होने के बाद आज ब्राह्मण क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शैलेश पाठक ने बदायूं स्थित परशुराम चौक पहुंचकर भगवान परशुराम का माल्यार्पण करते हुए अपने आराध्य का ध्यान किया।उन्होंने कहा कि श्री परशुराम की महिमा किसी से छुपी नहीं है वो एक बार जो संकल्प ले लेते थे वो करके दिखाते थे।उन्होंने कहा भाजपा ने सर्वप्रथम पहल करके भव्य परशुराम चौक बनाया। इस दौरान तमाम ब्राह्मण संगठन के मुख्य पदाधिकारी मौजूद थे जिनसे चर्चा करते हुए डॉ पाठक ने कहा भाजपा सरकार आने पर बदायूं में एक भव्य परशुराम मंदिर बनाया जाएगा। इस दौरान डॉ पाठक के साथ पंडित राकेश, कल्लू मिश्रा सभासद, सार्थक द्विवेदी, ओम मिश्रा, वीर पाठक, पप्पू मिश्रा, आशुतोष पाठक,सुजीत अग्निहोत्री समेत कई लोग उपस्थित रहे।