बदायूं। 21 बटालियन एनसीसी बरेली द्वारा एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार का विषय था” राष्ट्रीय युवा दिवस “।वेबीनार का आयोजन 21 यूपी बटालियन एनसीसी बरेली के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वेंकटेश शर्मा तथा कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुराग अनुराग शर्मा एवं एडमिन ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन एन एम एस एन दास पीजी कॉलेज बदायूं के एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने किया । इस अवसर पर 21 यूपी बटालियन एनसीसी के सभी इकाइयों के 150 से अधिक कैडेटों ने भाग लिया ।इस कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के एनसीसी अधिकारी ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय एवं उनकी शिक्षा से कैडेट्स को अवगत कराना था। युवा किस प्रकार से राष्ट्र का निर्माण कर सकता है, युवा किस प्रकार से परिवर्तन का आधार बन सकता है, इस विषय पर मुख्य वक्ता डॉक्टर मनबीर सिंह एसोसिएट प्रोफेसर बी एड विभाग, एन एम एस एन दास पीजी कॉलेज बदायूं ने कैडेट को सम्बोधित किया तथा राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद के जीवनदर्शन एवं शिक्षा पर अपने सारगर्भित विचार रखे।इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के विषय में एनसीसी के कैडेट्स ने भी अपने विचार रखें एवं एक पैनल डिस्कशन प्रस्तुत किया। इस विषय पर विचार रखने वाले प्रमुख एनसीसी कैडेट आयुष कुमार सिंह दीपांशु कन्याल , अखिल वशिष्ठ, शालू गंगवार, सिमरन सिंह तथा आयुषी शर्मा थे। कार्यक्रम के अंत में कैप्टन डॉ संतोष कुमार सिंह ने सभी कैडेट्स एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा 21 यूपी बटालियन एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वेंकटेश शर्मा ,कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुराग शर्मा तथा एडमिन ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।