बिल्सी। नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आज बुधवार को 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया गया। बच्चे वैक्सीन लगवाने के बाद काफी खुश नजर आए। विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया भर में न सिर्फ करोड़ों लोगों की सेहत को प्रभावित किया है बल्कि समाज के सभी वर्गों में डिप्रेशन, तनाव का कारण भी बनी है। कोविड वैक्सीन लगवाने से एक स्पष्ट और आश्चर्यजनक फायदा मिलता है। ये आपको गंभीर रूप से बीमारी या वायरस की चपेट में आने से बचाती है। प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि बच्चों में वैक्सीन लगवाना बहुत जरुरी है। लगातार ओमिक्रोन और कोविड के बढ़ती संख्या से कही न कही सभी के मन में डर है। वैक्सीनेशन के बाद अब वो डर खत्म हो गया। बच्चे भी अब सुरक्षित महसूस कर रहें हैं। प्रशासक उत्कर्ष सक्सेना ने कहा कि वैक्सीन ही एकमात्र ऐसा उपाय है। जिससे कोरोना से काफी हद तक बचा जा सकता है। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।