बिल्सी। आज बुधवार को नगर के मोहल्ला संख्या आठ में सहकारी गोदाम के पास से गुजर रही एक वृध्दा के बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से आकर उसके कानों से कुंडल खींच कर फरार हो गए। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से नगर के लोगों में दहशत है। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव दिधौनी निवासी गल्ला आढ़ती हरिओम माहेश्वरी की वृध्द मां राजवती आज शाम को नगर के मोहल्ला संख्या आठ स्थित सहकारी गोदाम के पास से गुजर रही थी, तभी उसके पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसके कान पर छपटा मारकर सोने का कुंडल लेकर फरार हो गए। जब तक महिला ने शोर मचाना शुरु किया तब तक बाइक सवार बदमाश दीननगर शेखपुर चौराहे की ओर फरार हो गए। दिन में हुई इस घटना से लोगों में दहशत है। पीड़ित महिला ने घटना सूचना पुलिस को दी है।