बदायूूं। जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने अवगत कराया है कि आयुक्त महोदय खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0 जवाहर भवन लखनऊ के पत्र द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत अन्त्योदय एंव पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के मध्य, माह दिसम्बर 2021 के सापेक्ष आवश्यक वस्तुओं के वितरण की अवधि को विस्तारित करते हुये, निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की तिथि दिनांक 04-01-2022 (01 दिवस) निर्धारित की गयी है। इस अवधि में ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जायेगा। जनपद के ऐसे समस्त पी0एच0एच0 एंव अन्त्योदय कार्डधारकों जिनके द्वारा दिनांक 03-01-2022 तक निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त नहीं किया गया है, वह अपने उचितदर विक्रेता से दिनांक 04-01-2022 को 03 किलोग्राम गेहॅू एंव 02 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।