जीवन का मुख्य आधार आयुर्वेदिक चिकित्सा


हैवतपुर में लगे शिविर में 450 मरीजों का हुआ परीक्षण
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गाँव हैवतपुर में आज निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ममता शाक्य द्वारा निशुल्क आयुष आपके द्वार आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 450 मरीजों का परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया। जिसमें क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ दीपक सिंह तोमर ने सभी को आयुष पद्धति के बारे में विस्तार से समझाया। साथ ही प्रकृति को हर भरा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।शिविर में कई रोगों की दवाओं का वितरण किया गया। ममता शाक्य ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सुबह को योग करना चाहिए। जिससे शरीर एवं मस्तिक दो स्वस्थ रहते है। मानव जीवन में भी पेड़ पौधों का भी अत्याधिक महत्व है। आयुर्वेद ही ऐसी पद्धति है जिससे शरीर पर कोई भी दुष्प्रभाव नही होता है। कोरोना महामारी की वजह से किसान की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की बजह से सही प्रकार से अपना उपचार नही करा पा रहे है। जिससे क्षेत्र में रोगियों की संख्या दर पे दर बढ़ती जा रही हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए इन निशुल्क शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिल सके। इस मौके पर डॉ संजय कुमार, डॉ मोहन कुमार, मंगलसेन गंगवार, मोहित कुमार, टिंकू शाक्य, पीडी सिंह आदि मौजूद रहे।

You may have missed