बुजुर्ग महिला की खून की उलटी होने से मौत,पुलिस शिनाख्त में जुटी
उझानी।नगर में एक बैंक के समीप अचानक एक बुजुर्ग महिला को खून की उल्टियां होने लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर मोर्चरी भिजवा दिया है।
सोमवार की दोपहर एक बजे के समीप नगर के बदायूं रोड पर ओरियंटल बैंक के समीप एक सत्तर वर्षीय बुजुर्ग महिला को सड़क पर चलते हुए अचानक खून की उल्टियां होने लगी तो बुजुर्ग महिला सड़क किनारे बैठ गई,लेकिन बुजुर्ग महिला को लगातार उल्टियां होने से उसकी मौत हो गई।दुकानदारों ने बुजुर्ग महिला को जब सड़क पर पड़ा देखा तो घटना की सूचना पीआरवी 112 व थाना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक बुजुर्ग महिला के शव के पास से एक थैला मिला जिसमें दवाईयां व पांच सौ अस्सी रुपये थे।पुलिस ने राहगीरों को महिला के शव को दिखाकर शिनाख्त कराने का भरसक प्रयास किया,लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है वहीं पुलिस मृतक बुजुर्ग महिला के शव की शिनाख्त कराने को सरगर्मी से जुटी हुई है।

