बदायूं। जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत अन्त्योदय एंव पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के मध्य, माह दिसम्बर 2021 के सापेक्ष आवश्यक वस्तुओं के वितरण की अवधि को विस्तारित करते हुये, निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की तिथि दिनांक 02-01-2022 एंव 03-01-2022 (02 दिवस) निर्धारित की गयी है। उक्त अवधि में ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जायेगा। मोबाईल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित दिनांक 31-12-2021 के साथ-साथ दिनांक 03-01-2022 को भी उपलब्ध रहेगी। उक्त दो दिवसों में, कार्डधारकां को पोर्टेबिलिटी से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस हेतु विक्रेता अपने स्टॉक में अवशेष खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न वितरित कर सकेगें। उन्होंने जानकारी दी है कि जनपद के ऐसे समस्त पी0एच0एच0 एंव अन्त्योदय कार्डधारकों को जिनके द्वारा दिनांक 31-12-2021 तक निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त नहीं किया गया है, वह अपने उचित दर विक्रेताओं से दिनांक 02-01-2022 से 03-01-2022 के मध्य 03 किलोग्राम गेहॅू एंव 02 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क प्राप्त कर लें।