रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रतियोगिता के अंतर्गत “मुझमें है दम, नहीं किसी से कम” का आयोजन

96e3f33c-52bd-4111-8c44-a42fb7edb05f

बदायूं। न्याय पंचायत स्तरीय रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रतियोगिता के अंतर्गत “मुझमें है दम, नहीं किसी से कम” का आयोजन आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय उनौला, न्याय पंचायत जखेली में संकुल शिक्षक युधिष्ठिर सुमन, संदीप कुमार सिंह एवं दिनेश कुमार सक्सेना की उपस्थिति में पी .टी .आई. सूर्यकांत यादव एवं सत्यवीर सिंह यादव के कुशल निर्देशन में किया गया

जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय उनौला, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीबीपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय जखेली की छात्राओं ने पूरी दम खम के साथ आत्म रक्षा के दांव पेंच दिखाए। कार्यक्रम के उपरांत विजयी छात्राओं को पूर्व एबीआरसी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाषचन्द्र, डॉ0 पंकज कुमार , एआरपी जगदीश चन्द्र सागर एवं सभी संकुल शिक्षकों द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।