बदायूं| वजीरगंज अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले आज बाल विकास परियोजना वजीरगंज की बैठक का आयोजन साहू पोशा की लाल कन्या इंटर कॉलेज वजीरगंज में किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता ने कहा कि कमेटी का पुनर्गठन किया जाए । निष्क्रिय पदाधिकारी की जगह नए पदाधिकारियों को चुना जाए ।जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि 30 दिसंबर को जिला सम्मेलन में सभी बहने प्रतिभाग करें । राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह जी एवं प्रदेश संरक्षक उत्तराखंड श्री महावीर सिंह जी के विचारों को सुनें ।इस मौके पर कमेटी का गठन किया गया ।जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष मुक्ता जौहरी, प्रभारी न्याय पंचायत बगरैन मनीषा राघव ,शिल्पी शर्मा, गोठा से शकुंतला देवी ,अनीता शर्मा व्यौली से लीना एवं सुषमा देवी ,नोली हरनाथपुर से शालिनी शर्मा, एवं माल देवी, वन कोटा से मुकेश कुमारी, एवं हेमलता बरौर से अनीता एवं प्रेमलता रहडिया से लक्ष्मी देवी, विनीता देवी एवं राजवती, वजीरगंज नगर से कल्पना तिवारी, कुसुमलता के लिए सर्वसम्मति से चुना गया । इस मौके पर जिला कमेटी के लिए कमल किशोरी एवं शिल्पी शर्मा को नामित किया गया |कार्यक्रम में विनीता शर्मा ,मनीषा, तारावती, कन्या वती ,अंजू रानी, सुषमा देवी, मीरा ,केसरबती, अंगूरी देवी, रेखा रानी, शकुंतला देवी, कैलाशवती ,विमला देवी, सीमा देवी, तारावती, शांति देवी, गीता देवी, मनीषा राघव, नीलम, सुनीता सिंह, लक्ष्मी देवी, रानी ,कृष्णा देवी ,गुड़िया रानी ,शकुंतला ,विनीता, मोहिनी सक्सेना अमरावती, आदि मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव ने किया | एवं विशेष सहयोग नरेंद्र पाठक एवं टीकाराम कर रहा ।