सहसवान। डीपी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विद्यार्थियों में मानसिक विकास की क्षमता में वृद्धि करने वाला इंडोर गेम्स में शतरंज सिखाकर बौद्धिक क्षमता को प्रबल किया गया। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी , डायरेक्टर डॉ एम के सोलंकी व चीफ प्राक्टर डॉ मुकेश राघव के निर्देशन पर विद्यार्थियों ने शतरंज खेल में रुचि दिखाई।छात्र अमन ने उत्तम ढंग से नियमों का पालन करते हुए जीत हासिल की । वहीं प्रवक्ता निक्की माहेश्वरी ने भी कुशल रूप से खेला । छात्रों में रेहान, पुष्कल व अमन अव्वल रहे वहीं छात्राओं में उंजिला, ज़ोया ,मानसी ,महक, जोया ने शतरंज के नियमों को सीखा। जोया ने शतरंज की विसात बिछायी । नितिन माहेश्वरी,सत्यपाल, रितु सिंह, सना साजिद आदि उपस्थित रहीं। दूसरी तरफ खो – खो छात्राओं के खेल डा0 नीलोफर, कविता यादव ,तृप्ति सक्सेना के निर्देशन में खेले गए। बच्चों में खेल के प्रति रुचि पूर्णता दिखाई इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।