नदी उत्सव के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता व सेमिनार आयोजित

बदायूं ।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे नदी उत्सव 2021 के अंतर्गत आज उझानी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में पेंटिंग प्रतियोगिता एवं युवा सेमिनार का आयोजन किया गया ,जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार जायसवाल, जिला अधिकारी डॉ0 दिनेश यादव एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विमल सिंह ने स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान के विजेताओं एवं स्वतंत्र संग्राम के नायकों जीवन दर्शन और संघर्ष गाथा पर आधारित सेमिनार सम्पन्न हुआ। कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में आयोजित सेमिनार में युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के बलिदान एवं त्याग युगों युगों तक अविस्मरणीय रहेंगे।उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। डॉ जायसवाल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में स्थानीय सेनानियों एवं नायकों ने जो कुर्बानी दी वह देश की स्वतंत्रता में मील का पत्थर साबित हुई , आइए हम उस स्वतंत्रता के नायकों का अनुसरण करें और देश के नव निर्माण हेतु अपनी कार्य योजना तैयार करें।


जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने नदी उत्सव 2021 की संपूर्ण रूपरेखा पर प्रकाश डाला और बताया की जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत चयनित 67 ग्राम पंचायतों में गंगा को पर्यावरण से मुक्त करने हेतु परियोजना संचालित की जा रही है। जिसमें नदी उत्सव 2021 के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह के नेतृत्व में सामान्य ज्ञान एवम पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें पेंटिंग में शिवानी यादव प्रथम, मुनेंद्र कुमार द्वितीय तथा आंचल तोमर तृतीय स्थान पर रही। सामान्य ज्ञान में प्रशांत सिंह प्रथम, विशाल सिंह गोस्वामी द्वितीय और यामीन सैफी तृतीय स्थान पर रहे। 6 युवाओं को सांत्वना पुरस्कार सहित कुल 12 युवाओं को प्रतीक चिन्ह और पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल में श्रीमती सीमा चौहान प्रदेश संयोजक गंगा समिति, जगदीश शरण शर्मा, अनूप सिंह खेल प्रशिक्षक सहसवान एवं श्रीमती नीलू सिंह प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान ने निर्णय दिया।
कार्यक्रम को राजन मेहंदी रत्ता खेल प्रशिक्षक, जिला प्रशिक्षक नेहरू युवा केंद्र देवेंद्र गंगवार, अर्जुन सिंह, गीतांजलि सिंह, विक्रम पुरी, प्रसून सक्सेना, रविंद्र पाल सिंह यादव, राहुल कुमार गांधी, ओमपाल, नीलम राघव,यशपाल सिंह आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप ने किया। सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

